रायगढ़——-पिछले दिनों अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय की दीवार किसी अज्ञात तत्व द्वारा,अज्ञात जेसीबी की मदद से ढहा दी गई थी। जिस पर आज तलक कोई कार्रवाई नही हुई। न ही किसी जनप्रतिनिधि ने जानना चाहा,न ही प्रशासन ने कोई संज्ञान लिया और न ही सेठ किरोड़ीमल धर्मादा ट्रस्ट की ओर से कोई कदम उठाया गया। लोगो ने बतलाया कि एक जेसीबी आई और अस्पताल की बाउंड्री ढह कर चल दी,यह कितना हास्यास्पद और बचकाना जवाब है जबकि बाउंड्री तोड़ने में कुछ समय तो लगा ही होगा। वह भी शाम के समय जब इस मार्ग पर यातायात का दबाव एवं अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या भी काफी रहती है। ऐसे चहल पहल वाले क्षेत्र में इस तरह की अज्ञात उछल कूद हजम करने लायक बात नही हो सकती।