रायगढ़——- घटना बीते दिनों बोईरदादर क्षेत्र की बतलाई जा रही है। एक युवक को मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने जमकर पीटा। इस पिटाई से पीड़ित युवक के पैर की हड्डी टूटना एवं पैर में आपरेशन कर रॉड लगवाना बतलाया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बोईरदादर क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर क्षेत्र के कुछ युवकों पर अपराध कायम किया था। आरोपी युवकों को मोहल्ले के ही एक युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का संदेह था। जिससे बदला लेने की फिराफ़ में वे अवसर की तलाश में थे। एक रोज रात में पीड़ित युवक मोहल्ले में टहल रहा था कि आरोपी युवकों ने उसे अकेला पाकर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से युवक अंजान था। आरोपी युवकों ने पीड़ित युवक को दम भर मारा। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। बाद में डॉक्टर ने पैर का आपरेशन कर रॉड लगाई गई। मार खाये युवक ने उक्ताशय की रिपोर्ट भयवश पुलिस में दर्ज नही करवाई है।