निगम के अब तक के सर्वाधिक विवादित सभापति “जयंत ठेठवार” अपनी ही पार्टी के लोगो,महापौर,एम आई सी मेम्बरों के अतिरिक्त निगम आयुक्त का समर्थन नही जुटा पा रहे है। पिछले दिनों आयुक्त से हुई तू,तू,मैं,मैं का वीडियो लेकर कांग्रेसी पार्षदों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिकायत करने राजधानी रायपुर गए थे परन्तु 25 कांग्रेसी पार्षद होने के बावजूद मात्र 14 पार्षद ही साथ गए थे जो कि मुख्यमंत्री के सामने 5,7 पार्षद ही उपस्थित हुए थे। भूपेश बघेल ने जयंत की पीठ थपथपाते हुए आयुक्त को स्वयं का व्यक्ति बतलाया। दो दिन पहले बजट सत्र के दौरान कांग्रेसी शहर मंत्रियों ने कार्यक्रम का अघोषित बहिष्कार कर दिया था। जिसको देखते हुए सभापति जयंत ने कैलाश गुफा जाकर धूनी रमाने और राजनीति से सन्यास लेने का मन बना लिया है। हो.स.