होलिका दहन से पूर्व अंधेरा घिरते ही प्रशासन सख्ती बरतने पर उतारू होकर लोगो को समझाइश देने में जुट गया है। बगैर मास्क,बेवजह,शराब का सेवन कर घूमने वालो को खोज खोज कर उठक बैठक करवाई जा रही है। कोरोना संक्रमण फैलने के मामले में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर चल रहा बतलाया जा रहा है और लोग मान भी नही रहे है। अगर आज और कल सख्ती नही बरती जाएगी तो स्थिति विस्फोटक होने से कोई नही रोक सकता।