वरिष्ठ पत्रकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष के काल मे इन्होंने जो अवैध अतिक्रमण,चंदा, उगाही, प्रेस क्लब की टेबल-कुर्सी,सदस्यता के नाम पर जो हेराफेरी की एवं जितनी छेड़छाड़ की उनके कारनामे धीरे धीरे परत दर परत खुलने लगे है। ताजा मामले में किसी लड़की से बगैर कपड़े के व्हाट्सअप चैटिंग मामले में लड़की की शियायत पर संज्ञान लेते हुए तत्वरित कार्रवाई करने बंगाल पुलिस रायगढ़ पहुंची एवं रायगढ़ पुलिस की मदद से कई जगह छापेमारी के बाद उर्दना स्थित एक निवास से गिरफ्तार कर अपने साथ बंगाल ले गई। हो.स.






