रायगढ़—– यातायात थाना से चंद कदमो की दूरी पर छोटी गौशाला काम्प्लेक्स में इन दिनों एक दुकान का निर्माण चल रहा है.गौशाला बेचकर खाना और दुकान के नाम पर लाखों रुपये गड़ाम कर ढकार न लेना कोई नई बात नही है.शायद गौशाला समिति या गौसेवकों के लिये गर्व का विषय हो सकता है परंतु इस दुकान के निर्माण को देखते हुए निगम प्रशासन, विद्युत विभाग का मौन रहना अनेक सन्देहों को जन्म देता है.निर्माणाधीन दुकान ने विद्युत खम्बे को भी अपनी जद में ले लिया है साथ ही उक्त दुकान के ऊपर से गये हाई टेंशन विद्युत तार भी दुकान के छज्जे से सटा हुआ है.ऐसे में यदि कोई गम्भीर दुर्घटना घट जायेगी तो इसका जिम्मेवार कौन होगा ? गौशाला समिति,निगम प्रशासन,विद्युत मंडल,या फिर दुकानदार ?