कच्ची शराब बिक्री के लिए लेकर आते 02 व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा…
आरोपियों से 20 लिटर कच्ची महुआ शराब जब्त
थाना सिटी कोतवाली रायगढ में पदस्थ प्रधान आरक्षक नंदू सारथी एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर धांगरडीपा की ओर से दूध डेयरी की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को रोके जिनके हाथ में एक-एक थैले था जिन्हें पुलिस स्टाफ द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम *अमित पटेल व सागर साहू* बताये । दोनो के थैलों को चेक करने पर दोनो थैलों में एक-एक *10-10 लीटर वाली जरिकेन थी जिसमें हाथ भट्ठी का बना हुआ कच्ची महुआ शराब पूरा भरा हुआ* था, जिसे जप्त किया गया । आरोपी सागर साहू पिता स्व0 योगी लाल साहू उम्र 27 वर्ष सा0 राजीवनगर गली नं0 01 कोतरारोड रायगढ व अमित पटेल पिता दऊआ राम पटेल उम्र 27 वर्ष सा0 राजीव नगर गली नं0 01 कोतरारोड रायगढ ने उक्त शराब अवैध रूप से बेचने के लिये लेकर आना बताये । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
