
टूटी कलम- गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं में वृद्धि होने लगी है। रायपुर एयरपोर्ट माना क्षेत्र में एक फर्नीचर शो रूम में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते दो मंजिला दुकान राख में तब्दील हो गई। बतलाया जा रहा है कि सर्वप्रथम जबरदस्त धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगी। धमाका की वहज गैस सिलेंडर का फटना बतला जा रहा है। माना थाने क्षेत्र के शदाणी दरबार स्थित पदमश्री नाम की फर्नीचर दुकान में लगी आग की विकरालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग से उठता गुबार 7 किलोमीटर दूर से ही दिख रहा था। जब तक फायर वाहन पहुंच पाते तब तक दुकान का सारा सामान राख में तब्दील हो चुका था। फायर बिग्रेडो के कई फेरे लगाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नही पाया जा सका है।
