टूटी कलम रायगढ़ —- अपनी उलजुलूल कार्यो की वजह से सुर्खियों में रहने वाले जंगल विभाग में इन दिनों जंगल राज देखने को मिल रहा है। सागौन प्लांटेशन में लगी आग के कारण कभी लोहे के बारबेट वायर को जलना तो कभी चोरी होने के बयानबाजी की जा रही है। जंगल विभाग के अधिकारी लोहे के बारबेट वायर का आग में जल जाना एवं प्लांटेशन का सुरक्षित रहने सरीखा हास्यास्पद कथन अखबारों की सुर्खियां बन चुका है। लोहे के बारबेट वायर के जल जाने पर उसकी खरीदी,गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े गए कि जल जाने वाला तार लोहे का था कि प्लास्टिक का था जो धकधका कर जल गया। वही विकराल आग लगने से पेड़ पौधे सुरक्षित रह गये।
दूसरी तरफ बारबेट वायर के चोरी हो जाने की बाते भी कही जा रही है। जिसके जुर्म में वन कर्मियों ने लामीदरहा के किसी युवक को पकड़कर चोरी करना स्वीकारने का भी कथन सामने आया है। बरहाल वन समितियां क्या कर रही है यह प्रश्न अहम हो गया है। क्या जंगल मे मंगल का खेल तो नही चल रहा है कहीं। इस मामले में विभाग ने पीओआर दर्ज कर ग्रामीणों पर दबाव बना कर तंग करना बतलाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा पुलिस विभाग को सौपा जाना चाहिए ताकि खुलासा हो सके की कैम्पा मद से कितने लाख रुपयों की हेराफेरी की गई है।
