🔴जेवर ठगकर भागे दो युवकों पर जूटमिल में दर्ज एफआईआर🔴साफ-सफाई के बहाने जेवर ले भागे 🔴
पुलिस चौकी जुटमिल में रिपोर्टकर्ता मुन्ना लाल पाटिल पिता रघुनंदन पाटिल उम्र 72 साल निवासी रोड मस्जिद जूटमिल द्वारा लिखित आवेदन देकर *दो अज्ञात युवकों* के विरूद्ध गहने ठगकर भाग जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है । रिपोर्टकर्ता बताया कि *दिनांक 08.04.2021 के सुबह करीब 11:30 बजे* घर के दरवाजें के पास खड़े होकर दो युवक बर्तन और गहने मांजने का पाउडर का प्रयोग कर दिखाने के लिये बोल रहे थे। जिन्हें मना करने के बावजूद जबरदस्ती कर देख लो, देख लो कहकर जिद्द करने लगे और घर से बर्तन और गहने को मांग कर बर्तन में रखे और उसमें पानी डालकर साफ कर दिखाये । इसी बीच नजर बचाकर एक लड़का गहनों को लेकर भागने लगा उसका साथी रोड़ के दूसरी ओर गाडी स्टार्ट कर तैयार खड़ा था । दोनो बाइक पर गहने लेकर जूटमिल की तरफ भाग गये । रिपोर्टकर्ता ने बतलाया कि आरोपियों द्वारा 04 नग सोने की चूडी, 02 नग सोने का चैन, 02 नग सोने की अंगुठी जुमला कीमत 80,000 रूपये के करीब हैं । ठगी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अप.क्र. 545/2021धारा
379,34 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने उक्त घटना को चैलेंज के रूप में स्वीकार कर पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है। देखना यह है कि अमित शुक्ला के ढाई किलो के हाथ कब आरोपियों की गर्दन पर कसेंगे। वैसे अपराधी कितना भी चतुर क्यूँ न हो एक न एक सबूत छोड़ ही जाता है। वैसे भी जूटमिल थाना प्रभारी अमित शुक्ला को पूरे प्रदेश में सुपर इन्वेस्टिगेटर के रूप में जाना,पहचाना जाता है।