🔴कालाबाजारी व जमाखोरी पर दुकान कर दी जाएगी सील-कलेक्टर भीम सिंह🔴कलेक्टर सिंह ने शिकायतों पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश🔴
टूटी कलम रायगढ़, कलेक्टर भीम सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन किया जाना है । इसके चलते यदि किसी व्यापारी या दुकानदार द्वारा कालाबाजारी, जमाखोरी अथवा मूल्य में अनावश्यक वृद्धि की जाती है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार पर जुर्माना लगाने के साथ दुकान भी सील कर दी जाएगी। उन्होंने इस संबंध में सभी एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों के नियमित रूप से जांच करें तथा कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें।