
टूटी कलम रायगढ़— कल मैंने कोरोना का पहला डोज लगवाकर इसको सभी लोकप्रिय अखबारों के सम्पादकों केलो प्रवाह हेमंत थवाईत अध्यक्ष प्रेस क्लब,रामचन्द्र शर्मा क्रांतिकारी संकेत,प्रेम नारायण मौर्य किरण दूत ने अपने अखबारों में स्थान दिया है। जो कि एकता का संदेश है। मीडिया वालों को सुख-दुख में एक साथ खड़े रहना चाहिए।

खतरों से खेलने वाले मीडिया वालों को वैक्सीन जरूर लगवा लेनी चाहिए ताकि आत्मविश्वास बना रह सकेगा। लाकडाउन के दौरान सभी पत्रकार बन्धु कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए समाचार कवरेज करने तभी निकले जब अति आवश्यक हो। साथ ही अपने पास परिचय पत्र जरूर रखें। अदिकारियो की फोटो खिंचते एवं बाइट लेते वक्त आपाधापी न मचाये। कोई भी 2,3 लोग सबके माईक थामकर खड़े हो जाये एवं वाकपटु,व्यवस्था पर चोट करने वाले अपना अपना प्रश्न एक एक कर दागे। सबको बराबर का मौका दिया जाना चाहिए। पत्रकारों को ग्रुपो में बांटकर अलग अलग से बाईट लेने पर अधिकारी भी आपसी तनातनी को भांप लेते है।

हमे एकता के मूलमंत्र को अपनाना चाहिए। कोई अध्यक्ष हो,कोई सचिव हो इसमें वैमन्यता न पालें।