टूटी कलम रायगढ़ विशेष खबर — बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि एक व्यक्ति को लाइटर से बीड़ी जलाना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब बीड़ी जलने के बाद उसकी भड़की चिंगारी लाइटर के अंदर गिर गई। जिससे लाइटर जोरदार धमाके के साथ फट गया। सुकून देने वाली बात यह है कि किसी भी तरह की जान माल की हानि नही हुई। आसपास के लोगो ने लाइटर पर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। घटना जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र की बतलाई जा रही है।