कोरोना की दूसरी लहर ने लोगो को अंदर तक झकझोर कर रख दिया है कारण लोगो की लापरवाही सरकार की ढिलाई ही तो है। इस दफे हो रही मौतों ने लोगो को इंसान बनने का संदेश दिया है। फिलहाल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। उससे कोई फर्क नही पड़ने वाला क्यूंकि रेलवे स्टेशन पर ही rtpcr, एंटीजन टेस्ट करने की तैयारियां कर ली गई है। पॉजिटिव आने पर सीधे शहर से बाहर कवारेंटिंन सेंटर भेजा जायेगा। चौक चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। जो इस बार सख्ती से पेश आयेगी
समाजसेवियों पर रखनी होगी नजर—-लाकडाउन लगने पर कई लोग आधा लीटर चाय,100 रुपयों के बिस्किट,100 रुपये के पानी पाउच,50 रुपये की चाकलेट लेकर बांटने के नाम पर तफरीह करते है।मानो इन्हें घूमने का पट्टा बनवा लिया हो। वाहनों की सीधे जप्ती मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना,बेवजह घूमने लोगो को “दंडनाथ भंजनम”। इवनिंग वाक साइकलिंग करने वालो को कई किलोमीटर वाक एवं सायकल चलाकर दिखलाने का ट्रेलर दिया जाना चाहिए। मूक बधिर पशुओं को रोटी,चारा खिलाकर सहानुभूति बंटोरने वालो को घर पर रहो सुरक्षित रहो का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए।