● किरोड़ीमलनगर में पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ……
● जन चौपाल में उठी पुलिस सहायता केन्द्र की मांग को एसपी संतोष सिंह किये पूरी…… थाना कोतरारोड़ अन्तर्गत ग्राम उच्चभिट्ठी, चिराईपानी में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आयोजित किये गये जन चौपाल में महिला समूह की महिलाओं द्वारा एसपी संतोष सिंह के समक्ष किरोड़मलनगर में पुलिस सहायता केन्द्र खोले जाने की मांग उठाये थे । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा को स्थल चयन कर अवगत कराने निर्देशित किये थे । थाना प्रभारी द्वारा किरोड़ीमल क्षेत्र के आजाद चौंक पर सहायता केन्द्र होने से आसपास के रहवासियों को इसका लाभ मिलना बताये थे तथा पूर्व में भी इसी स्थान पर पुलिस सहायता केन्द होना बताये । पुलिस सहायता केन्द्र के लिये पूर्व सहायता केन्द्र भवन का उपयोग में लिया जावेगा । आज दिनांक 08.04.2021 को एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा किरोड़ीमलनगर, आजाद चौंक सिथत पुलिस सहायता केन्द्र का शुभारंभ किया गया । एसपी संतोष सिंह बताये कि सहायता केन्द्र में एक प्रधान आरक्षक, दो आरक्षक की ड्यूटी लगाई गई है , आवश्यकता अनुसार और बल दिया जावेगा । जन चौपाल में महिलाओं द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र की मांग की गई थी तथा क्राईम कन्ट्रोल के लिहाज से किरोड़ीमल में पुलिस सहायता केन्द्र की आवश्यता महसूस की जा रही थी, सहायता केन्र्न के खुलने पर किसी अप्रिय घटना, दुर्घटना पर तत्काल पुलिस सहायता मिलेगा तथा पुलिस भी असामाजिक लोगों पर निगाह रख सकेगी । पुलिस सहायता केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा, सीएमओ श्री रामायण पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हरिकिशोर चन्द्रा, उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा, मंत्री प्रतिनिधि श्री विकास शर्मा, जिंदल सीएसआर हेड श्री संजीव चौहान, जिंदल से श्री हेमंत वर्मा, श्री पारस पाठक, पार्षद मो. इकबाल, श्री डोरीलाल चौहान, श्री संतोष साहनी, पूर्व सरपंच गेजामुड़ा श्री लक्ष्मी नारायण पटेल अन्य पार्षदगणों एवं मीडियासाथियों की उपस्थिति थी ।