टूटी कलम रायगढ़ – जानलेवा माहमारी कोरोना को जड़ से मिटाने के लिये ऐसे अवसर तलाशने होंगे कि लोग भी घरों से बाहर निकलने में भी डरें।
लाकडाउन में पुलिस के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी पूरी मुस्तैदी से काम करे। बाहर आने जाने वालों,बेवजह घूमने वालो का वैक्सीनेशन कर देना ही बिल्ली के गले मे घण्टी बांध देना होगा।
