आबकारी विभाग रायगढ़ की लाकडाउन के पू्र्व कार्यवाही
अवैध बिक्री के लिए रखी मसाला मदिरा जप्त
आबकारी उपायुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी के निर्देशन में एवं कलेक्टर रायगढ़ भीमसेन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी मंजूश्री कसेर के आदेश पर लाकडाउन के पूर्व अवैध मदिरा भंडारण पर कार्रवाई करने दिनांक 12/04/2021 को आबकारी वृत्त रायगढ़ शहर में ग्राम तूरकुमुड़ा, चौकी जूटमिल निवासी मायालाल निषाद वल्द स्व. रामजीत निषाद उम्र 54 वर्ष से 30 नग देशी मसाला मदिरा प्रत्येक मेंउ 180 मिली भरी मसाला मदिरा कुल 5.4 लीटर मसाला मदिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया |
वहीं ननकी निषाद वल्द स्व. भरत निषाद आबकारी टीम को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ा कर पकड़ा गया ।जिससे उसके हाथ में रखे एक प्लास्टिक के थैले में रखा 32 नग मसाला मदिरा प्रत्येक में 180 मिली कुल 5.760 लीटर मसाला मदिरा बरामद की गई.
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया |
उक्त दोनों प्रकरणों में कुल 11.16 बल्क लीटर मसाला मदिरा जब्त की गई.

उक्त रेड कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल के साथ आबकारी आरक्षक सुंदर लाल प्रधान,जय दान तिर्की, जीतेश नायक शिवकुमार वैष्णव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।