टूटी कलम रायगढ़—-14 तारीख से 22 तारीख तक रायगढ़ जिले में लाकडाउन लगने जा रहा है। इसी माह शादियों का लग्न भी है साथ ही भीषण गर्मी भी पड़ने वाली है। ऐसे में 13 तारीख शाम 6 बजे तक के लिए उन लोगो के अंतिम अवसर है जिनकी शादियों के कार्ड बाटे जा चुके है। कपड़े,गहने, फ्रिज,कूलर,ए सी,पंखे आदि की खरीदी तत्काल कर लेवे क्योंकि लाकडाउन को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नही कहा जा सकता।