टूटी कलम रायगढ़— बढ़ते कोरोना संक्रमण को प्रभावहीन करने राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सरकार एवं प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के बाद 60+ के लोगो को टीका लगवाने का अभियान चलाया गया। जिसकी सफलता के बाद उम्र सीमा घटाकर 45+ कर दी गई। इसका सुखद प्रतिसाद हुआ कि समझदार लोग स्वतः वैक्सीनेशन सेंटर में जा कर टीका लगवा रहे है।
रीडर्स फर्स्ट के डायरेक्टर एवं दैनिक किरण दूत समाचार पत्र के संपादक प्रेम नारायण मौर्य वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने बतलाया कि यह टीका सुरक्षित है एवं 45+के लोगो को बेफिक्र होकर टीका लगवाना चाहिये एवं अन्य लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए। संकट की इस घड़ी में इंसान को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।