टूटी कलम ब्रेकिंग रायगढ़—-राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ सुभाष पाण्डेय की कोरोना से मौत हो गई है। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ा है। सुभाष पांडेय कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी भी थे। जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही शुक्रवार को उन्हें फीवर हुआ था, जिसके बाद शनिवार और रविवार को उनका घर पर इलाज चला सोमवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। कल देर शाम उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था।