पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राजकीय राजमार्ग क्रमांक 1 ढिमरापुर चौक से महामाया मन्दिर तक सड़क के दोनों किनारो पर अवैध रूप से स्थाई तौर पर पार्क किए गए, कंडम अवस्था में पड़े भारी वाहनों को विशेष अभियान चलाकर यातायात में बल की कमी होने के बावजूद हाइड्रा की सहायता सर मुख्य मार्ग से हटाया गया
उक्त विशेष अभियान कार्यवाही में लगभग 25 भारी वाहन को मुख्य मार्ग से हटाया गया। साथ ही जप्ती की कारवाई कर प्रकरण न्यायालय भेजा जा रहा है.आज की इस कारवाई से आम जनता जहां खुश है वहीं कई ट्रांसपोर्टरो,वाहन मैकेनिकों ने अपना विरोध जताया परन्तु राजकुमार मिंज के कठोर निर्णय के सामने किसी की भी पैतरेबाजी न चल पाई.इस तरह की कार्रवाई शहर की सभी दिशाओं में निरंतर जारी रखी जायेगी.
