अतिक्रमणकारियों पर फिर गिरेगी निगम की गाज, निगम ने रणनीति तैयार की
बोईरदादर रोड के अतिक्रमित स्थान का सौंदर्यीकरण कर बनाया जाएगा ऑक्सीजोन
मरीन ड्राइव में बने दुकानों का जीर्णोद्वार कर उसे व्यवस्थित किया जावेगा
रायगढ़। शहर में बेजा कब्जा और अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कमिश्नर सख्त हैं। नगरीय निकाय चुनाव के बाद नगर निगम रायगढ़ द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है। नगर निगम की इस कार्यवाही से निगम क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। निगम आयुक्त श्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए रात दिन मेहनत कर रही है। उन्होंने बताया कि चौक ,चौराहा, तालाबों, नदी किनारों तथा अन्य शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जल्द ही शुरू होने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है। शहर में अतिक्रमण माहमारी की तरह फैली हुई है। चौक ,चौराहा ,तालाबो ,नदी किनारों तथा अन्य शासकीय भूमि पर कर रहे अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही जल्दी होने वाली है अतिक्रमित स्थानों के नापजोख शुरू हो चुके है और नजूल भूमि पर बने अवैध कब्जों को चिन्हित किया जा रहा रहा है शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करने का प्रावधान है। वहीं चौक पर किए अतिक्रमण से आये दिन जाम लगा रहता है। इससे वाहन चालक जाम में फंस जाते है। एंबुलेंस दमकल को सही रास्ता न होने से जाम में फंसे रहते हैं। आज कमिश्नर राजेन्द्र गुप्ता ,महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ,सभापति जयंत ठेठवार , निगम कर्मचारी, पार्षद ,अपने अमले के साथ नगर निगम के द्वारा पूर्व में हुई कार्यवाही वाले स्थान संजय कॉम्प्लेक्स, तथा बोईरदादर रोड स्टेडियम के सामने जाकर वहां की स्थिति को समझा एवं उन स्थानों को व्यवस्थित तरीके से कायाकल्प जल्दी करने को कहा, निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता ने संजय कॉम्प्लेक्स के कायाकल्प को सभी के सामने साझा किया तथा बोईरदादर रोड के अतिक्रमित स्थान का सौंदर्यीकरण कर ऑक्सीजोन बनाया जाएगा तथा मरीन ड्राइव में बने दुकानों का जीर्णोद्वार कर उसे व्यवस्थित किया जावेगा।
वहीं दूसरी ओर ढिमरापुर बाईपास रोड पर दो तालाबों की भूमियों पर कब्जा करने वाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा तथा बेहतर व्यवस्था के लिए विचार किया जाएगा। आज के चर्चा के दौरान महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ,सभापति जयंत ठेठवार, नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता , निगम कर्मचारी नीरज सिंह ठाकुर, संतोष चौधरी, ऋषि, एमआईसी पीडब्ल्यूडी प्रभारी विकास ठेठवार, पार्षद प्रतीक विश्वाल,पार्षद रमेश भगत,श्याम काटजू,शारदा गहलोत आदि उपस्थित थे।
