रायगढ़—-शहर सरकार प्रत्येक वार्ड में दौरा कर वार्ड की प्रमुख समस्याओं को अपने संज्ञान में ले रही है.कार्य में तेजी लाने के लिये समस्याओं से सम्बंधित विभाग को समस्या से अवगत करा तुरंत निदान के लिये निर्देश दे रही है। महापौर ने शुक्रवार सुबह अपने दल बल के साथ वार्ड क्रमांक 5 ढिमरापुर पुरानी बस्ती का निरीक्षण किया जिसमें अधूरे सड़क निर्माण को देख उनका पारा गर्म हो गया एवं तत्काल निगम उपअभियंता अजीत तिग्गा, सहायक अभियंता एस ई अघरिया को मौके स्थल पर तलब कर उन्हें अधूरे सड़क निर्माण को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये.जहां 4.50 लाख रुपयों की लागत के रुके अधूरे कार्य को ठेकेदार को जल्दी पूर्ण करने के आदेश दिये.आज के वार्ड के दौरे में महापौर जानकी अमृत काटजू के साथ एम.आइ.सी. पी.डब्लू.डी. प्रभारी विकास ठेठवार,पार्षद सुमित्रा खुलू सारथी एव वार्डवासी मौजूद थे.
