✅ रायकेरा (घरघोड़ा) जुआ फड पर घरघोड़ा पुलिस की दबिश ……
✅ 05 आरोपी गिरफ्तार ₹7,430 की जब्ती
✅ बाइक में शराब परिवहन करते युवक को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा, 51 पाव देसी प्लेन जप्त
✅ जूटमिल पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्यवाही(1) दिनांक 27.02.2020 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर रात्रि करीब 9:00 बजे ग्राम रायकेरा नागडोंगरी आम स्थान में 52 पत्ती तास से जुआ खेलते जुआडियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकडे गये जुआडीयान 1. अमर सिंह राठिया पिता साधराम राठिया उम्र 42 वर्ष सा0 रायकेरा, 2. डिग्रीलाल नगेसिया पिता बुधराम नगेसिया उम्र 32 वर्ष सा0 रायकेरा, 3. रामचंद्र राठिया पिता गोविंद राठिया उम्र 32 वर्ष सा0 डंगबीरा थाना लैलुंगा, 4. दुजराम नगेसिया पिता पुनउ नगेसिया उम्र 21 वर्ष सा0 रायकेरा, 5. बंशीलाल राठिया पिता खगेश्वर राठिया उम्र 26 वर्ष सा0 रायकेरा थाना घरघोडा जिला रायगढ के पास से 6580 रूपये एवं फड से 850 रूपये *कुल जुमला रकम 7,430 रूपये व 52 पत्ती तास एवं एक प्लास्टिक का बोरा* जप्त किया गया है । आरोपियों के खिलाफ थाना घरघोड़ा में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । (2) घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज दोपहर करीब 15:20 बजे लैलूंगा रोड एन.टी.पी.सी. कार्यालय के आगे मोटरसाइकिल होंडा साइन CG14 ML 9298 में *दीपक टोपो पिता स्वर्गीय भूमि फास्ट टोपो उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सुरंगपानी थाना बागबाहर जिला जसपुर* को मोटरसाइकिल पर थैले में टांग कर *51 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 3060 रुपए* को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया है आरोपी के विरुद्ध थाना घरघोड़ा में 59 (क), 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । (3) जूटमिल पुलिस चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक खेमराज पटेल व हमराह स्टाफ द्वारा आज दोपहर करीब 14:00 बजे देवारपारा सोनमुड़ा पानी टंकी के पास *कुमार भट्ट पिता बादल भट्ट उम्र 23 साल निवासी देवारपारा सोनूमुड़ा* को *लोहे का कस्ता* के साथ पकड़े । आरोपी युवक कस्ता से लोगों को डरा धमका रहा था, आरोपी के विरुद्ध पुलिस चौकी जूटमिल थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।