टूटी कलम विशेष ब्रीफिंग केंद्र में भाजपा सरकार राज्य में कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक अहम का दुष्परिणाम सामने आ रहे है। जिसमे आम जनता हलाकान हो रही है। सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी,भूपेश बघेल पर आम जनता भी जमकर छीटाकशी करने में लगी हुई है। शायद यही स्वतंत्रता का अधिकार है। कांग्रेस वाले कहते है मोदी देश की व्यवस्था छोड़कर बंगाल चुनाव में व्यस्त रहे। भाजपाई कहते है रायपुर में वर्ल्ड सेफ्टी क्रिकेट का आयोजन छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण फैलने का कारण है। मोदी कहते देश मे फिलहाल लाकडाउन की आवश्यकता नही है। भूपेश कहते है जिला कलेक्टर समझे।मोदी कहते है वैक्सीन 400₹ में देंगे भूपेश कहते है हम फ्री में देंगे। भूपेश कहते है धान का समर्थन मूल्य 2500 देंगे,मोदी कहते है 1860 देंगे। इन लोगो की इसी रस्साकशी में प्रदेश वासी पिसा रहे है। आक्सीजन,टीका, बेड, अस्पताल, कवारेंटिंन सेंटरों, दवाओं को मुद्दा नही माना जा रहा है। मध्यप्रदेस, महाराष्ट्र, ओड़िसा के मुख्यमंत्रीयो ने छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील करने एवं यहां के वासियो को अपने अपने प्रदेशो में घुसने पर पाबंदी लगा दी और अंत मे भूपेश को सरेंडर होकर प्रदेश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के आदेश देने पड़े। अब जब प्रदेश में माहमारी फैल रही है तब भूपेश बघेल रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री से पत्रव्यवहार कर रहे है जबकि अन्य देश अंतराष्ट्रीय फ्लाइटो के उड़ानो को कोरोना के कारण से स्थगित करने पर विचार कर रहे है।