थाना कोतवाली में महिला द्वारा *मोहम्मद शहजादा पिता मो. शुबराति उम्र 40 वर्ष निवासी बीडपारा रायगढ़* के विरूद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़िता बताई कि मो. शहजादा आज दिनांक 25.04.2021 के सुबह करीब 09.30 बजे पिकअप लाकर घर के सामने खडी कर दिया।जिसे घरवाले पिकअप किनारे लगाने बोले तो झगड़ा करने लगा और बड़ी गंदी नियत से शरीर को स्पर्श कर अश्लील बातें कहने लगा । पीड़ित महिला के लिखित आवेदन पर आरोपी मो0 शहजादा के विरूद्ध धारा 294,506,323,354 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है ।