🔴लॉक डाउन में खुली पाई गई 3 दुकानों को एसडीएम ने किया सील🔴 27 तारीख के बाद 30 दिनों के लिए सील की जा सकती है खुली दुकाने🔴 जिला प्रशासन की कारवाई निरन्तर जारी रहेगी🔴
टूटी कलम रायगढ़ लॉकडाउन में दुकानों का संचालन प्रतिबंधित है। आज रायगढ़ शहर में तीन दुकानों को इस दौरान संचालित होते पाए जाने पर रायगढ़ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने सील कर दिया। आज निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन परिसर स्थित जगन्नाथ लॉज एवं रेस्टोरेंट, रमेश ट्रेडर्स एवं अग्रवाल ट्रेडर्स को लॉकडाउन में संचालित होते पाए जाने पर सील कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम के लिए कलेक्टर भीम सिंह ने जिले में 6 मई तक लॉक डाउन घोषित किया है। इस बीच निर्देश विरुद्ध दुकानों का संचालन होने पर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर भीम सिंह ने सभी एसडीएम को दिये है। उन्होंने दुकानों की नियमित जांच करने व शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम रायगढ़ में एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने आज उक्त तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की। पहला मामला रेलवे केंटीन की आड़ में बिक्री किया जा रहा था। शहरवासियों को बड़ा,समोसा आदि जिसको एसडीएम उर्वशा के आदेश पर नायब तहसीलदार श्रुति शर्मा एवं नगर कोतवाल मनीष नागर ने सिलबन्दी की कार्यवाही की गई। दूसरे मामले में रमेश ट्रेडिंग कम्पनी एम जी रोड़ के द्वारा गोदाम खोलकर तेल,शक्कर आदि को विक्रय करते पाये जाने पर गोदाम में सील लगाई गई। तीसरे मामले में कोतरारोड़ शोभा सदन के सामने अग्रवाल ट्रेडर्स के द्वारा खाद्य सामग्री का विक्रय करते पाया गया। इस सम्बंध में एसडीएम ने बतलाया कि उक्त व्यवसाई के द्वारा नियम के विरुद्ध गैर कानूनी तरीके से खाद्यानों का भंडारण कर ऊंचे दामो में बिक्री करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। जो सही पाई गई और दुकान सील कर दी गई साथ ही व्यवसाई को हिदायत भी दी गई कि घर एवं दुकान एक होने का फायदा न उठाया जाए अन्यथा कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।