थाना बरमकेला में 21 वर्षीय युवती द्वारा छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।युवती कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है । आज दिनांक २८.०२.२०२० को सुबह करीब ०८:३० बजे कॉलेज जाने के लिए अपनी साइकिल से निकली थी, सुबह करीब ०९ बजे युवती रास्ते में ग्राम चांटीपाली दुर्गा मंदिर में दर्शन करने गई तो युवती के गांव का *लक्ष्मीनारायण यादव* युवती को बेज्जती करने के नियत से हाथ-बांह को पकडकर छेडखानी कर जान से मारने की धमकी देने लगा । युवती ने बतलाया की लक्ष्मी नारायण यादव से गांव का ही होने की वजह से जान पहचान एवं बोलचाल है. लक्ष्मी नारायण यादव शादी करूंगा कहकर पढ़ाई छुड़ाने की बात करता है और छेड़खानी करता है । युवती ने घटना की जानकारी अपने घरवालों को देकर थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराई है, रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मी नारायण यादव के विरुद्ध धारा 354, 506 भादवि के तहत अपराध पं
जीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।