आज दिनाँक 29-02-2020 को ग्राम कोतरलिया में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के “राष्ट्रीय सेवा योजना” के “सात दिवसीय विशेष शिविर”के द्वितीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने सुबह 7 बजे गाँव में प्रभातफेरी निकाली।
इस वर्ष के थीम “ग्राम विकास के लिए युवा” (नरवा, गरवा, घुरवा, बारी) पर आधारित नारे लगाये गये और समस्त ग्रामवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेवकों के साथ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दिनेश कुमार कोसले और महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. सोफिया अम्ब्रेला प्रभात फेरी में मौजूद रहे। संयोजक – तेजराम सारथी, बलराम पटेल, व्यवस्थापक – अनुराग पंडा, नीति निषाद और अन्य सभी स्वयंसेवकों ने प्रभातफेरी में ग्रामवासियों को नारो के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
इसके बाद सुबह10 बजे स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और गाँव की सफाई का कार्य किया । जिसमें कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार कोसले और सह-कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगदीश पटेल, परियोजना नायक – ज्योति सिदार और सुभम साहनीके नेतृतव में स्वयंसेवको ने ग्राम स्वच्छता में अपने योगदान दिया। आज दोपहर दो बजे ‘बौद्धिक परिचर्चा’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जिसका विषय ‘पोषण और स्वास्थ्य’ था। इस सुअवसर पर महाविद्यालय के प्रध्यापकों की गरिमामय उपस्थित रही । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रीति बाला बैस, डॉ अशोक भारती, डॉ आनन्द शर्मा, डॉ. प्रीति षाड़ंगी, प्रो. अनिता पांडेय , प्रो.राजेश पटेल,प्रो. देवेंद्र ,प्रो. रोशन लाल साहू ने स्वयंसेवकों को पोषण और स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी दी।
