वैसे तो रायगढ़ यातायात विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वीकृत पद नही है.इसके लिये डी. एस.पी.पद वाले को यातायात प्रभारी होना चाहिए और वैसे भी यातायात के पूर्व डी.एस.पी. राजकुमार मिंज को पदोन्नति देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया जा चुका है मगर इस पद पर अभिषेक वर्मा पूर्व से ही पदस्थ है.अगर नियमतः देखा जाये तो पदोन्नति के पश्चात राजकुमार मिंज को किसी भी एक जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर पदस्थापना हो जानी चाहिए थी.मगर लगता है गृह विभाग एवं गृह मंत्रालय पदोन्नति देकर पदस्थापना करना भूल गया है.बरहाल राजकुमार मिंज अपने कर्तव्य एवं जिम्मेवारी का बखूबी से निर्वहन कर रहे है.
जैसे कि
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए राजकीय राजमार्ग क्रमांक 1 में ढिमरापुर चौक से उर्दना तिराहा तक रोड किनारे दोनों तरफ अवैध रूप से पार्क किए गए, कंडम अवस्था में पड़े भारी वाहनों को विशेष अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से हाइड्रा मशीन द्वारा हटाया गया.
इस विशेष अभियान कार्यवाही में 12 भारी वाहन को मुख्य मार्ग से हटाकर सड़क को अतिक्रमित मुक्त किया गया.
यातायात बल ने लगातार दो दिवस विशेष अभियान चलाकर करीबन 37 भारी वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रतिस्थापित कर सड़क पर किया गया अवरोध हटाकर वाहन मालिक को नोटिस जारी कर यातायात कार्यालय आहूत किया गया.जिसके बाद मार्ग अवरोधित वाहनों के कागजात न्यायालय भेजकर भारी भरकम जुर्माने हेतु अग्रिम कार्यवाही प्रेषित की जा सकती है.

