रायगढ़, 4 मार्च2020/ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए खाद्य पदार्थो से जुड़े जिले के कारोबारियों के लिए फूड सेफ्टी ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 5 से 7 मार्च 2020 तक होटल रजवाड़ा, कार्मेल स्कूल के सामने ढिमरापुर रोड, रायगढ़ में प्रात:10 से सायं 6 बजे तक आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण में सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को पहचान पत्र एवं खाद्य लाईसेंस व पंजीयन की छायाप्रति साथ में लाना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त लाईसेंस एवं पंजीयन प्राप्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा। खाद्य कारोबारकर्ताओं को इस योजना के तहत 4 से 8 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु अलग-अलग फीस निर्धारण जैसे लाईसेंस धारकों को 1750 रुपए व पंजीयन धारकों को 980 रुपए एवं स्ट्रीट फूड वेन्डरों के लिए नि:शुल्क किया गया है।