♦️पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने किया जा रहा टीकाकरण♦️
टूटी कलम रायगढ़ वर्षा काल प्रारंभ होते ही हरा चारा चरने से पशुओं में अनेक प्रकार की संक्रामक बीमारी उत्पन्न होने लगती है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.आर.एच.पाण्डेय के निर्देशन में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने के लिये घर-घर जाकर पशुओं को टीकाकरण किया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्डों में आज दिनांक तक विकासखण्ड रायगढ़ में 12 हजार 319, पुसौर में 14 हजार 880, सारंगढ़ में 6 हजार 660, बरमकेला में 8 हजार 207, खरसिया में 7 हजार 905, घरघोड़ा में 6 हजार 706, तमनार में 12 हजार 70, धरमजयगढ़ में 17 हजार 579 कुल 92 हजार 102 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। सघन टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 16 जून को शहरी गौठान संबलपुरी में 350 पशुओं का खुरहा चपका, गलघोटू एवं एकटंगिया बीमारी के रोकथाम के लिये टीकाकरण किया गया है। पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले के सभी पशुपालकों से आग्रह किया है कि वे विभागीय अमले को सहयोग करते हुये अपने पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें।