
आज तक आपने सोना-चांदी, नगदी सहित सामानों के चोरी की बात सुनी थी, लेकिन कोरबा जिले के दीपका थाने में गोबर चोरी की घटना सामने आई है. शिकायत के बाद जांच में जुटे पुलिस अधिकारी ने जल्द ही चोरों तक पहुंचने की उम्मीद जताई है.दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढुरेना में अज्ञात चोरों ने गौठान से करीब 800 किलो से अधिक गोबर की चोरी कर ली है, जिसका बाजार मूल्य करीबन 1600 रुपए आंका गया है. ग्रामीण खम्मन सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.ग्राम के उप सरपंच शिवप्रसाद चौहान ने बताया कि गौठान में चार ब्लॉक का गोबर रखा हुआ था, जिसे चोरी कर लिया गया है. गोबर को 2 रुपए में खरीदने के बाद केंचुआ खाद बनाने के बाद 12 रुपए में बाजार में बेचते हैं. इस लिहाज से 36 हजार रुपए मूल्य के गोबर की चोरी हुई है। ग्राम पंचायत ढुरेना के लोगों ने बताया कि वे काफी दिनों से वह थोड़ा-थोड़ा कर गोबर इकट्ठा कर रहे थे, लेकिन चोर ने गोबर चोरी कर उनके महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरेश कुमार ने जल्द ही चोरों की पकड़ने की बात कही है.
इस घटना से साबित कर दिया है कि पहले जिस गोबर को कोई पूछता नहीं था, राज्य सरकार ने उसकी दो रुपए में खरीदी कर मूल्यवान बना दिया है. अब वह समय आ गया है कि लोगों को सोना-चांदी और नगदी के साथ-साथ अपने घरों में रखे गोबर को भी सुरक्षित रखना पड़ेगा, नहीं तो चोर उसे भी चुरा कर ले जाएंगे.