टूटी कलम रायगढ़—– रायगढ़ जिले के चर्चित एवं ऊर्जावान थानेदार अमित शुक्ला को सारंगढ थाने की कमान सौपी गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए है।
अपनी कार्यकुशलता की वजह से अपनी पहचान बनाने वाले अमित शुक्ला को सुपर इन्वेस्टिगेटर का सम्मान दिया जा चुका है। अमित शुक्ला को पुलिस मुख्यालय रायपुर में पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने इंद्रधनुष पुरस्कार भी दिया था।
अपने थाना क्षेत्र जूटमिल में महुआ एवं अवैध शराब का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त करने वाले अमित शुक्ला के नाममात्र सुन लेने से ही अपराधियो के पसीने छूट जाते है। अवैध आयरन ओर, कबाड़ पर भी इनकी कार्रवाई निरंतर जारी रही। जूटमिल थाना प्रभारी के रूप में शायद नेताम या नायक को जिम्मेवारी सौपी जा सकती है।