
♦️छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर♦️विवाहित युवक के आये दिन छेड़खानी से परेशान युवती की कोतवाली थाने में रिपोर्ट♦️
कोतवाली पुलिस ने शीलभंग के आरोप में आरोपी *कन्हैया लाल दलाल पिता बजरंग लाल उम्र 35 वर्ष निवासी बीड़पारा हाल मुकाम इंदिरानगर थाना कोतवाली* को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली युवती दिनांक 22/06/2021 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कन्हैया दलाल से पूर्व जान पहचान होने से उससे मोबाईल में बातचीत होती थी । कन्हैया की शादी हो जाने के बाद उससे बात करना बंद कर दी । कुछ दिनों बाद कन्हैया फोन पर धमकी देने लगा कि पहले की तरह बातचीत किया करो नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा और उससे पहले तुम्हारी छवि खराब कर दूंगा । कन्हैया आते जाते रास्ते में पिछा कर हाथ पकड कर बाईक में बैठ कहकर छेडखानी करता है । युवती के रिपोर्ट पर आरोपी युवक पर अप.क्र. 803/2021 धारा 354,354(घ),506,507 भादवि दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली था पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गय
ा है ।