जिले में ग्राम माटरा मे दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम के एक करोबारी खमहन वर्मा के पुत्र यामेश वर्मा 25 वर्ष की हत्या उन्ही के नौकरों द्वारा कर दिये जाने से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। गांव के ही युवकों ने धोखे से सुनसान जगह बुलाकर गला घोटकर हत्या को अंजाम दिया।
मृतक यामेश वर्मा ने अपने करोबार में मुख्य आरोपी कुलेश्वर पटेल पिता नेतराम पटेल एवं चाँद उर्फ छत्रपाल वर्मा पिता जीवराखन वर्मा के मजदूरी का पैसा एक वर्ष से नही देने की बात पर तनातनी होते ही रहता था। 15 दिन पूर्व मजदूरी नही मिलने की बात पर दोनो युवको के साथ मृतक यामेश वर्मा का हाथापाई भी हुआ था इसी बात की रंजिश पर ये दोनो आरोपी ने एक अन्य युवक जितेंद्र पटेल पिता वीर सिंह पटेल जो की कसहि (पाटन) का निवासी है को अपराध मे शामिल कर यामेश की हत्या की साजिश रची और मृतक को किसी बहाने से बारगांव बेरला के एक सुनसान जगह पर शासकीय स्कूल मे बुलाकर गला घोंटकर हत्या करके अपराध से बचने के लिए मृतक का शरीर को स्कूल के सप्टिक टंकी के गड्ढे मे फेक कर चल दिये।
आरोपियों ने हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल पकड़ कर बारगांव और फिर धमधा फिर पाटन और लास्ट मे धमधा के शिवनाथ नदी पर घूमते रहे पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मृतक के मोबाइल का लोकेशन ढूंढ निकाला जो की अंतिम में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव रहा था। शक के आधार पर सभी नौकरो के काल डिटेल खंगालने पर दोनो आरोपी कुलेश्वर और छ्त्रपाल के मोबाइल लोकेशन भी उसी समय पर बारगांव, धमधा, पाटन , और लास्ट में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव होना पाया गया, तत्काल ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने निकल पड़े लेकिन पुलिस से बचने के लिए आरोपियों द्वारा भागने की फिराक में इधर उधर होते रहे। पूरे रात भर के भागदौड़ के बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी। पकड़ में आये संदिग्धों से कड़ी पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया साथ मे सहआरोपी जितेंद्र पटेल कसहि पाटन निवासी को अपराध मे शामिल होना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया की शव की बरामदगी कर थाना बेरला द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा एवं पोस्टमाटम की कार्यवाही किया गया तथा मृतक के पिता खम्हन वर्मा के रिपोर्ट पर थाना साजा ने तीनो अपराधी के खिलाफ अपराध क्रमांक – 278/21 धारा 364,302,120बी, 34 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियों के पास से मृतक का पल्सर मोटर सायकल, आधार कार्ड, की पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है और तीनो आरोपियो को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।