श्याम मंदिर में फाल्गुन उत्सव ‘चंग धमालÓ की तैयारियां पूर्ण
आमंत्रित कलाकारों द्वारा आज दी जाएगी भजनों की रंग-बिरंगी प्रस्तुति
रायगढ़। छत्तीसगढ़ की ख्यातिलब्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 36वां श्री श्याम फाल्गुन उत्सव 6 व 7 मार्च को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस रंग-रंगीले सबसे बड़े फाल्गुनशुदी एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित रात्रि जागरण में 6 मार्च को रात्रि 9 बजे से कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रात्री शुक्रवार को 8 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका मनीषा भार्गव कोलकाता प.बं.एवं साथियों द्वारा अनुपम भजनों की सुरीली प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि जागरण का कार्यक्रम सुबह तक चलेगा। सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में विशेष मंत्रोच्चारण के साथ श्री श्याम प्रभु की महाआरती की जाएगी। उसके पश्चात् मक्खन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि श्याम मंदिर में जहां श्री श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी वहीं 7 मार्च को प्रातरू 10 बजे से नगर एवं बाहर के श्रद्धालु भक्त जन सपरिवार भक्तजन श्री श्याम प्रभु को खीर चूरमा का भोग प्रसाद चढ़ाएंगे। इस शुभ अवसर पर कलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा श्री श्याम प्रभु का फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। थर्माकोल से चित्ताकर्षक सजावट, झुमर-झालरों एवं फूलों के गुलदस्तों से मंदिर परिसर एवं बाहर मुख्य द्वार पर विद्युत की आकर्षक सजावट की गई है।
श्याम प्रभु के प्रगटोत्सव के रूप में मनाया जाता है उत्सव
श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन शुदी की सबसे बड़ी एकादशी के रूप में श्री श्याम प्रभु के प्रगट उत्सव के रूप में भारत देश ही नहीं वरन विदेशों में भी भक्तजनों द्वारा बड़े श्रद्धा एवं चाव पूर्वक धूमधाम से मनाई जाती है। इस कार्यक्रम को लेकर नगर में व्यापक उत्साह व्याप्त है। इस शुभ अवसर पर श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने नगर एवं बाहर के भक्तों से सपरिवार आकर नयनाभिराम अलौकिक दर्शन लाभ लेने की अपील की है।

