रायगढ़—आज सुबह शराब से भरी ट्रक शनिमंदिर के पास भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के लिये बनाये गये ऊपरी लोहे के गाटर से जा टकराई.जिसके कारण से शराब की बोतलें टूट गई और अल्कोहल की गंध फैल गई.
शराब की मतवारी गंध आसपास फैलते ही मदिरा प्रेमियो का हुजूम ट्रक से शराब की बोतलें लेकर भागने लगे.लोगो को होली मनाने का जुगाड़ ट्रक ड्राइवर की वजह से हो गया.
प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहन एवं सरकारी माल की लूटपाट करवाने में आबकारी विभाग की लापरवाही उजागर करती है.विभागीय कर्मचारियों ने शराब के परिवहन के लिए ड्राईवर को गलत मार्ग बतलाना बतलाया जा रहा है.
ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त एवं ड्राईवर का मौके से भाग जाने की वजह से शराब लूटने की प्रतियोगिता सी लग गई.इस कारण से सैकड़ो बोतले टूट गई एवं पूरा मार्ग कांच से भर गया.जिसकी सफाई न आबकारी विभाग ने करवाई है और न ही निगम विभाग ने अब तक करवाई है.जिस वजह से इस मार्ग से पैदल आने जाने वालों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही वाहनों के टायर पंचर हो रहे है.
बतलाया जा रहा है कि बिलासपुर से चक्रधरनगर शराब दुकान के लिये होली के मद्दे नजर प्रचुर मात्रा में शराब की उपलब्धता सरकार द्वारा करवाई जा रही है.अभी लगातार पूरे जिले में 2 दिन भरपूर शराब आने की संभावना है.
शराब लूटने का लूटने का वीडियो भी वायरल हुआ है तो क्या पुलिस प्रशासन लुटेरों को चिन्ह चिन्ह कर सरकारी सामान का लूटपाट करने का मामला दर्ज करेगी ? ट्रक का सरकारी गाटर से टकराने,शराब लूट जाने पर क्या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, प्रतिबंधित मार्ग में प्रवेश का मामला दर्ज किया जायेगा ?
