*होली पर्व पर नटवर स्कूल प्रांगण में लगेगा रंग बाजार*
शालीनता,शांतिपूर्ण ढंग से मनाये रंगों का त्यौहार होली – राजेन्द्र गुप्ता आयुक्त
रायगढ़–नगर निगम रायगढ़ आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता के आदेशनुसार होली त्योहार के अवसर पर रंग,गुलाल त्यौहार सामग्री इत्यादि के विक्रय हेतु शहर के नटवर स्कूल मैदान में बाजार लगाए जाने हेतु स्थल निर्धारित किया गया है.
रायगढ़ शहर के समस्त होली त्यौहार सामग्री के विक्रेताओं को आदेशित किया गया कि रंग गुलाल इत्यादि के विक्रय के लिऐ निर्धारित शासकीय नटवर स्कूल के मैदान मे अपनी दुकान लगावें.शहरवासियो को भीड़ से बचने एवं अनावश्यक जाम से राहत देने हेतु यह अस्थाई व्यवस्था बनाई गई है ताकि होली पर्व पर शहरवासी आसानी से एक ही स्थान से रंग,गुलाल,पिचकारी,पूजन सामग्री क्रय कर सके. शहर में अन्यत्र सड़क किनारे रंग,गुलाल आदि विक्रय करते पाए जाने पर नगर निगम के द्वारा जुर्माना एव जब्ती की कार्यवाही की जावेगी.