जिले के सबसे प्रदूषित उद्योग में शुमार तराईमाल गेरवानी में संचालित कुख्यात उद्योग की कोरोना काल मे क्षमता विस्तार की जन सुनवाई आगामी 28 जुलाई को रखी गई है। इससे पहले हुई जनसुनवाई में भारी बवाल मचा था। कम्पनी पर लगातार आरोप लगता रहा है कि इसने कभी अपने ईएसपी को चालू नहीं किया, जिसके कारण यह जिले के सबसे प्रदूषण कारी संयंत्र के नाम से जाना जाता है। अब क्षमता विस्तार के बाद यह प्लांट 16 मेगावाट की जगह 40 मेगावाट का हो जाएगा। आक्रोश की ज्वाला गेरवानी सहित प्रभावित गांवों में देखी जा रही है। ग्रामीण इस कम्पनी के खिलाफ हल्ला बोलने के लिए रणनीति तय कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ कम्पनी के दलाल सेटिंग करने में लग गए है।