दिल्ली—- कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आहट के बीच खुशखबरी है। 12-18 साल के बच्चों को जायडस कैडिला का टीका जुलाई से लगाया जा सकेगा♦️टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए कहा, देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी भी नहीं है और इस बीच वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का खौफ बन गया♦️डेल्टा प्लस वैरिएंट अन्य की तुलना में फेफड़ों के ऊतकों को ज्यादा प्रभावित करेगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बीमारी और गंभीर होगी और तेजी से फैलेगी♦️केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एक हलफनामे में यह भी बात कही कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और देश में 32 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं♦️मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि साल के अंत तक देश के सभी वयस्कों को कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा♦️सरकार ने कहा कि 18 साल के 94 करोड़ों लोगों के लिए 186.6 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी । सरकार ने कहा कि युवाओं के लिए डिजिटल बाधा को खत्म करते हुए अब सीधे टीकाकरण केंद्रों पर जाकर बैठ वैक्सीन लगवाई जा सकती है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी बताया कि सोमवार से लागू नई नीति के तहत 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी♦️डेल्टा प्लस वैरिएंट अन्य की तुलना में फेफड़ों के ऊतकों को ज्यादा प्रभावित करेगा। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बीमारी और गंभीर होगी और तेजी से फैलेगी।