टूटी कलम रायगढ़—कोरोना का कहर अभी थमा है खत्म नही हुआ है। लाकडाउन खत्म होते ही लोग लापरवाह हो गए है। एवं कोविड के नियमो की धज्जियां पूरे मनोयोग से उड़ा रहे है। जिसका उदाहरण सामने आया कि इंदिरा विहार मार्ग पर स्थित मैरिज गार्डन में वैवाहिक पार्टी चल रही थी। जिसमे सैकड़ो लोग जुटे हुए थे। जिसकी शिकायत शादी में न बुलाये जाने से खिन्न किसी ने एस डी एम,तहसीलदार, थाना प्रभारी से कर दी। जिस पर संज्ञान लेकर जिला प्रशासन की टीम एवं थाना प्रभारी अभिनवकान्त की टीम ईडन गार्डन पहुंची तो वे ये देखकर भौचक हो गए कि वहां अनुमति से चौगुने अधिक लोग एकत्रित होकर कोविड 19 के नियमों का उलंघन कर रहे थे। न सोशल डिस्टेंनसिंग, न मास्क,न सेनेटाइजर पर ध्यान दिया जा रहा था। ये सब देखकर थाना प्रभारी अभिनव कांत ने सबको काफी खरी खोटी सुनाकर गिनती शुरू की गई तो संख्या 200 पाई गई जबकि अनुमति 50 लोगो की ही ली गई थी। जिला प्रशासन ने 50 लोगो को छूट देकर अतिरिक्त 150 लोगो पर 500₹ प्रति व्यक्ति के हिसाब से 75000/-₹ का आर्थिक दंड लगाया गया। जिस पर 50,000₹ तत्काल दे दिए गए और बाकी के 25,000₹ कल देने का वायदा किया गया। जिला प्रशासन के द्वारा मैरिज गार्डन को कल सुबह सील किया जाएगा। टूटी कलम ने 2 दिन पहले ही समाचार लिखा था।👇👇👇
यहां बताना लाजिमी होगा कि रायगढ़ शहर में भी मैरिज गार्डन एवं बड़े होटलों में भी गत दिनों जिला प्रशासन को कोरोना के नियमो को तोड़कर धज्जियां उड़ाई गई। मुख्य मार्ग पर स्थित मैरिज गार्डन एवं होटल होने के बावजूद जिम्मेवार जिला प्रशासन के अधिकारी,पुलिस प्रशासन के अधिकारी,कर्मचारी अपनी नजरें फेर कर आते जाते देखे गये। मुख्य मार्ग पर खड़े दर्जनों वाहन मानो ठेंगा दिखला रहे थे। अगर इनकी जांच करनी है तो मैरिज गार्डन एवं बड़े होटलो के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा सकते है। जिससे पूरा खुलासा हो सकता है कि कोविड नियमो को धत्ता बताया गया कि नही ?