रायगढ़— कुछ दिन पहले 4 हांथी एवं 2 शावकों के दल के तमनार वन क्षेत्र में चले जाने से रायगढ़ शहर के बाहरी वार्डो में छाया हांथी आया हांथी आया का डर निकल गया था परन्तु वनकर्मियों ने इन पर सतत निगाह रखी हुई थी.तमनार क्षेत्र के उजड़ते जंगलो की परेशानी से दुखी होकर गजराज सपरिवार मुफिक जंगल की तलाश में भटक रहा है.कल से हांथीयो के पुनः टिपाखोल आ जाने की खबर पर वनमण्डलाधिकारी मनोज पांडेय के निर्देशन पर रेंजर राजेश्वर मिश्रा 2 दिनों से रात्रि जागरण कर अपने सहकर्मियों के साथ हांथीयो की पलपल की खबर रखे हुए.ताजा जानकारी के अनुसार हांथीयो का दल ग्राम परसदा के आसपास चहलकदमी कर रहा है.जानमाल को नुकसान न हो इसलिए राजेश्वर मिश्रा ग्रामीणों के बीच रहकर अपना कर्तव्य पालन कर रहे है. यह कहना कठिन है कि हांथीयो के इस दल का खलनायक गणेश है कि नरेश ?