शास.उद्यान रोपणी में रखे अनुपयोगी सामग्री की नीलामी 19 मार्च को
रायगढ़, 12 मार्च 2020/ शासकीय उद्यान रोपणी बोईरदादर रायगढ़ में रखे अनुपयोगी सामग्री टे्रक्टर एक नग, मोटर सायकल दो नग, डीजल पंप 13 नग एवं विद्युत पंप 2 नग की नीलामी 19 मार्च को दोपहर 1 बजे की जाएगी। नीलामी की शर्ते एवं अन्य विस्तृत जानकारी सहायक संचालक उद्यान कार्यालय, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।