अतिक्रमण मुक्त हो समस्त शासकीय विद्यालय परिसर-कलेक्टर यशवंत कुमार
समस्त एस डी एम व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश
रायगढ़–– कलेक्टर यशवंत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी एस डी एम तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त शासकीय विद्यालय परिसरों का सीमांकन सुनिश्चित करें कि किसी भी विद्यालय परिसर में अतिक्रमण न हो। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के क्रियान्वयन की धीमी गति के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उप संचालक कृषि को कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।
कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रस्तुत आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जावे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसान परिवारों के भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन जिन अनुविभागों से आना शेष है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित एस डी एम को निर्देश दिए। सामुदायिक उद्यानिकी हेतु बंजर व रिक्त भूमि तथा फूडपार्क की स्थापना हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव भेजने के लिए भी समस्त एस डी एम को निर्देशित किया। विभिन्न विभागों के पास रखे स्क्रैप के डिस्पोजल के लिए समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए संबधित अधिकारियों से कहा। उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रायगढ़ को जिले में की जा रही आर्थिक गणना के क्षेत्रीय कार्यों में से निर्धारित कार्यों का पर्यवेक्षण राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा शीघ्र पूर्ण करवाने के संबंध में निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग से आगामी 16 मार्च से 25 मार्च तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित होने वाले वजन त्यौहार के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति शीघ्र पूर्ण करने एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत हितग्राहियों को अगली किश्त का लाभ दिए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द कुमार कटारा, जिला पंचायत सी ई ओ ऋचा प्रकाश चौधरी, एस डी एम सारंगढ़ चंद्रकांत वर्मा, सहायक कलेक्टर संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
