
टूटी कलम रायगढ़-— अल सुबह 3 बजे शहर के हृदय स्थल पर दशकों पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ गिर गया। या गिराया गया यह पुलिस एवँ वन विभाग के लिए जांच का विषय है क्यूंकी न आंधी न तूफान न इतनी तेज बारिश न अंधड़ तो आखिर यह वृक्ष धराशाई कैसे हो गया ? इस पेड़ के ठीक पीछे 3 मंजिला इमारत निर्माणाधीन है और इस पेड़ की वजह से इमारत की सुंदरता खराब हो रही थी एवँ आने जाने का मार्ग संकरा हो कर इमारत के सामने पार्किंग में भी रोड़ा बन रहा था। हो सकता है कि भवन मालिक ने बारिश होते देख मौके पर चौका जड़ दिया गया हो।

कल्प वृक्ष(पीपल) की जड़े इतनी मजबूत और शक्तिशाली होती है जो अंदर ही अंदर विशाल क्षेत्र में अपनी पकड़ बना लेती है। अगर इस पीपल के पेड़ की जड़ों का पता लगाया जाए तो यह कई घरों के नीचे तक फैल चुकी होगी। पीपल पेड़ सड़क के 30 फिट अंदर से सड़क के उस पार गिर गया या गिरा दिया गया। जिससे रविशंकर शुक्ल मार्केट की कुछ दुकानों के बाहर निकले छज्जे टूट गए। विदित रहे इन बाहर निकले छज्जों एवँ दुकानो के चबूतरों को हटाने के आदेश जिला कलेक्टर ने कई बार दे दिए है परन्तु निगम आयुक्त के सुस्त कार्यशैली के कारण स्थिति जस की तस है।

पेड़ गिरने या गिराने से सड़क पर लगी लोहे की रेलिंग टूट गई । जिसके क्षति की भरपाई निगम प्रशासन किससे वसूल करेगा ? बरहाल पेड़ का स्वयं का गिर जाना अपचनीय है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन, वन विभाग एवं नगर निगम प्रशासन को संज्ञान लेकर जांच की जानी चाहिए एवं आसपास, आमने सामने लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने चाहिए।
