
टूटी कलम रायगढ़ राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में बीपीएल परिवार के लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिये मच्छरदानी का वितरण किया।
विधायक नायक ने कहा कि बारिश के दौरान मच्छरों के बढऩे से मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। लम्बे समय से घर में कूलर, फ्रीज के चेम्बर या अन्य किसी पात्र में रखे पानी में डेंगू के लार्वा पनपते है। ऐसे में हम सभी को सावधानी रखना जरूरी है। घर पर जरूरी साफ-सफाई बनाये रखने तथा बीमारी से बचने के सभी एहतियात बरतने की बात कही। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वच्छता तथा वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के विषय में लोगों को जानकारी दी।
इस अवसर पर महापौर जानकी काटजू, पार्षद ईश कृपा तिर्की, अमृत काटजू, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, डॉ.योगेश पटेल, डॉ.राकेश वर्मा, डॉ.काकोली पटनायक तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।