
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, जिला-रायगढ़ ने शासन के आदेश, निवेशकों की धन वापसी आवेदन जमा करवाने के सम्बंध में रायगढ़ कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन ,

टूटी कलम रायगढ़ छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, जिला-रायगढ़ ने संघ की बैठक कर रायगढ़ जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों को धन वापसी हेतु आवेदन जमा लेने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा।
28जुलाई2021 को छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग का पत्र क्रमांक- एफ16-02/2019/समन्वय/गृह-दो(पार्ट) नवा रायपुर दिनांक-15.07.2021, एवं पुलिस मुख्यालय छ.ग. नवा रायपुर का पत्र क्रमांक – पुमु/अअवी/एनबीएफसी सेल/एमबी- एमटी 17- ए -एवं बी/2021 नवा रायपुर दिनांक 23, 28.07.2021, पत्र के द्वारा निर्देश हुए हैं, कि चिटफंड कम्पनी में फंसे निवेशक/एजेंट की धन वापसी हेतु आवेदन 02अगस्त2021 से 06अगस्त2021 तक जिला कार्यालय में चिटफण्ड कंपनियों में फंसे निवेशकों की धन वापसी हेतु आवेदन लिया जाना है। जिसके लिए शासन द्वारा आवेदन फार्मेट भी जारी किया गया है, जिसमें शासन द्वारा आवेदन जमा करने के लिए बहुत कम समय दिया गया है। साथ ही जिला कार्यालय रायगढ़ के किस नंबर कक्ष पर एवं किस अधिकारी या कर्मचारी के पास आवेदन जमा करना है, अभी भी अस्पष्ट है।
इसलिए छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ, जिला-रायगढ़ के जिला, ब्लॉक पदाधिकारी एवं सैकड़ों निवेशकगण उक्त पैसा वापसी आवेदन के सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु, एवं आवेदन जमा करने की व्यवस्था, स्थान की जानकारी लेने हेतु रायगढ़ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को मुलाकात कर ज्ञापन सौपा गया, ताकि रायगढ़ जिले के अधिक से अधिक निवेशक, अपनी जमापूँजी वापसी हेतु आवेदन कर सकें। उक्त कार्यक्रम में संघ के रायगढ़ जिलाध्यक्ष-ऋषिनारायण पटेल, महिला जिलाध्यक्ष-फगनी उरांव, उपाध्यक्ष-आनंद राम पटेल, सचिव-टीकाराम पटेल, कोषाध्यक्ष-अनिल पटेल, संयोजक-प्रेम सिंह निषाद, संरक्षक-गोपीचंद यादव, मीडिया प्रभारी-मकरध्वज यादव, शशिभूषण पटेल, धरनीधर पटेल, प्रौढ़़ पटेल, चेतन पटेल, सुरोति पटेल, दादू डनसेना, निरंजन डनसेना, रामाधार निषाद, ठण्डाराम सिदार, हर्षमंदर चौहान, सुनीता कश्यप, धनी पटेल, वेदप्रकाश पटेल व सैकड़ों निवेशक और संघ के पदाधिकारी शामिल हुए।

