रायगढ़ टूटी कलम —- भीम सिंह जिला कलेक्टर रायगढ़ ने खरसिया से धरमजयगढ़ तक बने कोल परिवहन की रेल मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग में बनाये जा रहे रेल्वे स्टेशनों गुरदा, छाल, कुडुमकेला आदि पर उतरकर प्रगति कार्य पर प्लेटफार्मो का भी निरीक्षण किया। फिलहाल अभी कोल परिवहन के लिए सिंगल लाईन शुरू की गई है। लोगो ने पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई। जिसपर कलेक्टर ने दूसरी लाईन के विस्तार के बाद रेल मंत्रालय से पत्रव्यवहार करने का आश्वासन दिया।
यात्रियों की कमी आड़े आ सकती है लोकल ट्रेन के संचालन में अगर व्यवसायिक दृष्टिकोण से देखा जाये तो भारतीय रेल माल ढुलाई के कारण से फायदे में चलती है। यात्री ट्रेनों के परिचालन से रेल विभाग को नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में खरसिया से धरमजयगढ़ तक लोकल ट्रेन चलाने में रेल मंत्रालय को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है क्यूंकि यात्रियों की कमी से जूझना होगा सांथ ही प्लेटफार्मो की व्यवस्था के लिए पूरा सेट अप बैठाना पड़ेगा। ऐसे में इस मार्ग पर लोकल ट्रेन के परिचालन को लेकर संशय कायम रहेगा एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष हर समय यही मांग खड़ी रहेगी जिससे उन्हें विरोध का सामना करना पड़ता रहेगा।