रायगढ़, 14 मार्च 2020/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला परिवहन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने समस्त बस संचालकों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने समस्त बस संचालकों को जन-जागरूकता की दृष्टि से बसों में बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही छत्तीसगढ़ मोटरयान नियम के प्रावधानों के तहत लोक सेवा यानो में राज्य के संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा अनुमोदित कीटनाशी द्रव्य के द्वारा संक्रमण को रोका जाना सुनिश्चित करें।